हमीरपुरः युवती मर्डर मामले पर परिजनों ने पुलिस प्रसाशन पर लगाए लापरवाही के आरोप

<p>जिला हमीरपुर के सदर थाना के अंतर्गत शेर बलोनी पंचायत के तलाशी गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका का कत्ल कर उसे नाले में दफना दिया। करीब 6 महीने बाद इस युवती का कंकाल पुलिस ने तलाशी गांव के समीप पंगा नाला से बरामद किया है। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि युवती गर्भवती थी। इस सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की है।</p>

<p>बता दें कि 8 मई 2020 को युवती के लापता होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी थी। परिजनों ने 21 वर्षीय लड़की के लापता होने के बाद ही गांव के एक युवक पर शक जाहिर करते हुए पुलिस से केस दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस इस मामले में सामान्य गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर ही छानबीन करती रही। लड़की के माता-पिता एसपी कार्यालय के चक्कर काटते रहे और तमाम उच्च अधिकारियों को भी पत्राचार किया लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया।</p>

<p>29 सितंबर 2020 को परिजनों ने एक बार फिर सदर थाना हमीरपुर में पहुंचकर आरोपित युवक से पूछताछ करने की पुलिस से मांग की। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को ही इस युवक को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया और देर रात इसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। अगले दिन पुलिस आरोपित युवक को लेकर शिनाख्त करवाने के लिए मौके पर पहुंची और यहां पर युवती का कंकाल, कपड़े औऱ अन्य सामान बरामद किया। मृतिका लड़की के चाचा पवन कुमार का कहना है कि कितने महीने तक आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, अब सच सबके सामने आ गया है। वह आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अकेले एक आरोपी का काम नहीं है बल्कि उसका परिवार भी इसमें शामिल है।</p>

<p>सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम का कहना है कि पुलिस मामले की लंबे समय से छानबीन कर रही थी 8 मई को लड़की की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई। सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर भी छानबीन की गई। वहीं, 29 सितंबर को आरोपित को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई। इस दौरान घटना का खुलासा हुआ। अगले दिन ही बुधवार को मौके पर शिरकत के लिए आरोपी को ले जाया गया जहां पर लड़की का कंकाल बरामद हुआ है। मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि छानबीन में यह भी पता चला है कि लड़की गर्भवती थी।</p>

Samachar First

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

2 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

6 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

7 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

7 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

7 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

7 hours ago