कुल्लू के ग्राहण में हैदराबाद के एक पर्यटक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पर्यटक यहां एक गेस्ट हाउस में ठहरा था और इस दौरान पर्यटक ने गेस्ट हाउस के साथ लगते एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दी है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मणिकर्ण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राहण गांव के पास एक व्यक्ति रस्सी के सहारे पेड़ से लटका हुआ है। पर्यटक ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इसकी छानबीन की जा रही है। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान अकुला राम मनोहर (33) निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
एसपी ने बताया कि पहली जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस इसके हर पहलु की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद व्यक्ति के मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।