<p>जिला मंडी में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी जिले के औट में वीरवार देर शाम फोरलेन की निर्माणाधीन सुरंग अचानक धंस गई। यहां काम कर रहे इंजीनियरों और मजदूरों ने भागकर जान बचाई। आनन फानन में वहां से मशीनरी हटाई गई। सुरंग धसने इसका एक छोर अस्थायी तौर पर बंद हो गया है। हालांकि, एस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।</p>
<p>जानकारी के अनुसार कीरतपुर से मनाली तक बन रहे फोरलेन टनल अचानक धंसने लगी। इससे यहां काम कर रहे श्रमिकों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि टनल धंसने से पहले ही सभी श्रमिक बाहर निकल चुके थे। फोरलेन सड़क निर्माण कार्य एनएचएआई के अधीन एफकॉन कंपनी कर रही है। एफकॉन कम्पनी रोहतांग सुरंग का भी निर्माण कार्य भी कर रही है।</p>
<p>सुरंग धंसने से हुई कंपन से बाहर की तरफ पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया। इससे बड़ी चट्टानें खिसक कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गई। चट्टानों की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुल्लू की तरफ जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठी महिला और पुरुष घायल हो गए। स्कॉर्पियो ब्यास नदी में गिरने से बच गई। इससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। घायलों की पहचान कुल्लू जिले के मौहल निवासी डोलमा ठाकुर और दीपक ठाकुर के रूप में हुई है। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने वाहन क्षतिग्रस्त होने पर निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।</p>
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…