जिला ऊना में एक निजी स्कूल में कार्यरत एक महिला शिक्षक ने स्कूल चेयरमैन के बेटे पर उसके साथ जबरन छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत महिला पुलिस थाना के पास सौंप दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला ऊना में स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत एक शिक्षिका ने शिकायत में बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा हुआ है। लेकिन स्कूल के चेयरमैन के बेटे ने उसको फोन करके कहा कि स्कूल में क्लर्क का काम है और आप स्कूल आ जाओ। महिला स्कूल का कामकाज निपटाने के लिए चली गयी। स्कूल में जब वह काम करने लगी तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला धारा 354A,188,269,270 आईपीसी व 54 डीएम एक्ट मे अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।