<p>ऊना के अंतर्गत पड़ते पुलिस थाना हरोली के तहत चंदपुर में शादी समारोह के दौरान दो गुटों में मारपीट हुई। इस मारपीट एक गुट के दो लोगों को चोटें आई हैं, जिनका हरोली अस्पताल में उपचार करवाया गया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।</p>
<p>पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार निवासी भदसाली ने बताया कि वह अपने दोस्त जतिंद्र के साथ चंदपुर में शादी समारोह में बारात के साथ आया था। शादी समारोह के बाद जब मैं अपने दोस्त जितेंद्र के साथ वापिस घर जाने लगे तो शादी समारोह में भदसाली गांव से ही आए कर्ण सिंह और सन्नी ने हम पर हमला कर दिया। अजय का आरोप है कि कर्ण, सन्नी और उसके दोस्तों ने बिना वजह से मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के दौरान अजय को छाती व सिर पर चोट आई है, जबकि मेरे दोस्त जितेंद्र के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।</p>
<p>मारपीट होती देख शादी समारोह के बाहर बाराती एकत्रित हो गए और बीच-बचाव कर मामला को शांत करवाया। मारपीट में घायल अजय और जितेंद्र का हरोली अस्पताल में उपचार करवाया गया। डीएसपी हरोली धनराज ने बताया कि पीडि़त युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है।</p>
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…
Paddal Ground Ranji Trophy: मंडी जिले के पड्डल मैदान का निरीक्षण एचपीसीए के प्रदेश सचिव…