हिमाचल में नशे की ओवरडोज़ से एक और युवक की मौत का मामला सामने आया है। हिमाचल और पंजाब की सीमा पर कांगड़ा के भदरोया में युवक का शव पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकला हुआ था। मृतक की पहचान दीपू 28 साल निवासी पठानकोट के रुप में हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि इससे पहले जून में भी यहां पठानकोट के दो युवकों के शव मिले थे और दोनों की मौत के पीछे का कारण भी नशे की ओवरडोज था। डमटाल पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उधर, डीएसपी ज्ञान चंद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।