<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां 11वीं राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं निगरानी प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आठ नए औद्योगिक उपक्रमों और छह स्थापित इकाइयों के विस्तार की 14 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें लगभग 296.72 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इससे लगभग 1544 लोगों को रोजगार मिलेगा, जो ये दर्शाता है कि अर्थव्यवस्था की मंदी के बावजूद प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है।</p>
<p>प्राधिकरण द्वारा मंजूर किए गए नए प्रस्तावों में आईएमएफएल, कंट्री लिकर के निर्माण के लिए सिरमौर जिला की नाहन तहसील के गांव चुरान में मैसर्ज हाई स्प्रिटस फूड एंड बिवरेजिज, एयरकंडिशनर के निर्माण के लिए सोलन जिला की बद्दी तहसील के थेड़ा गांव में मैसर्ज सुब्रोस लिमिटेड, सोलन जिला के बद्दी के भटोलीकलां में पेपर और पेपर बोर्ड लेबल इत्यादि निर्माण के लिए मैसर्ज मार्कस ऐम्बलेज प्राईवेट लिमिटेड, सोलन जिला की बद्दी तहसील के गांव थाणा में ट्यूब, तरल बोतलों के निर्माण के लिए मैसर्ज ऑलकाईंड हैल्थकेयर यूनिट-2, सोलन जिला की पंझेरा तहसील के गांव पंझेरा और कोलनवाला में चिकस, लेयर और कल्स के निर्माण के लिए मैसर्ज वेन्किस इंडिया लिमिटेड और सिरमौर जिला के नाहन तहसील के बंकाला गांव में हथियार और असला निर्माण के लिए मैसर्ज शेख आर्मस एंड एम्यूनिशन ओपीसी प्राईवेट लिमिटेड शामिल हैं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(5859).jpeg” style=”height:567px; width:401px” /></p>
<p>बैठक में जिन विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, उनमें ऊना जिला की गगरेट तहसील के अपमहौल रामनगर में टीएमटी बारज, एंगल, चैनल इत्यादि कीे निर्माण इकाई के लिए मैसर्ज सल्सन स्टील प्राईवेट लिमिटेड, तहसील व जिला ऊना के गांव चलोला में मिनरल वाटर और जूस इत्यादि के निर्माण के लिए मैसर्ज हिमालयन हाईजीनिक फूड एंड ड्रिंक्स प्राईवेट लिमिटेड, जिला सिरमौर के नाहन के औद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब में मोनो कार्टनस, कोरोगेटिड बॉक्सिज इत्यादि के निर्माण के लिए मैसर्ज रूचिरा प्रिंटिंग और पैकेजिंग, सिरमौर जिला के नाहन के मौजा मोगीनन्द में टैबलेट्स, कैप्सूलस, आयुर्वेदिक उत्पाद, सर्जिकल उत्पाद, कॉस्मेटिक उत्पाद इत्यादि के निर्माण के लिए मैसर्ज होरिजन बायोस्यूटिकल्स प्राईवेट लिमिटेड, सोलन जिला की बद्दी तहसील के गुरूमाजरा गांव में मलहम, ड्राई पाउडर, कैप्सूल्ज, क्रीम, शैम्पू, लोशन, हेयर ऑईल इत्यादि के निर्माण के लिए मैसर्ज नेक्सपार फार्मा प्राईवेट लिमिटेड तथा जिला सिरमौर के आईए गोंदपुर में लिक्विड ओरल, मलहम, टैबलेट्स, ड्राई पाउडर के निर्माण के लिए मैसर्ज फार्मा फोर्स लैब यूनिट 2 शामिल हैं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(5860).jpeg” style=”height:341px; width:650px” /></p>
Anti-Muslim Boycott Remarks Himachal: हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार की अपील कर …
मेष: आज का दिन पुरानी यादों को ताज़ा करेगा। सकारात्मक घटनाएं दिन भर आपके चेहरे…
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…