जिला मंडी में तहसील लड़भडोल की बघैर-रक्तल ग्राम पंचायत से नवनिर्वाचित युवा प्रधान आंचल ने एक नई पहल शुरू की है। आंचल गांव-गांव जा कर लोगों को नशे से दूर रह, युवा पीढ़ी को इससे बचाने के लिए प्रार्थना कर रही हैं। वहीं, दूसरी और उनके द्वारा परिवहन नियमों का भी पालन करने का आग्रह कर लोगों से कर रही हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि पंचायत के सभी वार्ड सदस्य भी अपने प्रधान के साथ लोगों को नशे और सड़क नियमों के बारे में लोगों को समझाते नजर आए। सकारात्मक सोच रखने वाली युवा प्रधान आंचल की इस पहल को इलाके के लोगों और ख़ासकर महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है।