Follow Us:

छात्रों के लिए खोला जाए एचपीयू लाइब्रेरी का 24 आवर सेक्शन : NSUI

पी. चंद |

एनएसयूआई की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के छात्रों ने प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट की अगवाई में मांगों को लेकर विवि कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ने मांग की है कि छात्रों की मांग पर प्रदेश विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी तो प्रशासन ने पचास प्रतिशत छात्रों की अनुमति के साथ खोल दी है। लेकिन वे छात्र जो पीजी कोर्स पास करने के बाद एमफिल पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उनके पास लाइब्रेरी कार्ड नहीं है उन्हें यही भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एनएसयूआई ने इन छात्रों को राहत देने के लिए यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के 24 आवर सेक्शन को खोलने की मांग की है। 

साथ ही एनएसयूआई ने फिज़िकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में अभी तक छात्रों एडमिशन न किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए छात्रों को जल्द एडमिशन देने की मांग की है। छात्रावासों पर अभी तक प्रशासन का कोई निर्णय नहीं आने पर यासीन बट्ट ने कि हैरानी जताते हुए कहा कि पीजी व पीएचडी के छात्रों की परीक्षाएं सर पर है और प्रशासन अभी तक छात्रावासों पर कोई निर्णय नहीं ले पा रहा। ऐसे में एनएसयूआई ने प्रशासन को चेताया कि अगर विवि प्रशासन छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन नहीं देखना चाहता तो जल्द से जल्द छात्रों को होस्टल अलॉट कर होस्टलों को खोला जाए। इस मौके पर परिसर उपाध्यक्ष रजत भारद्वाज पोन्टू, महेश ठाकुर, अखिल, नितिन, निखिलेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।