Follow Us:

राज्य चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएंगे शिक्षकों के 937 पद: शिक्षा मंत्री

  • टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के 937 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

  • 1800 से अधिक जेबीटी पदों को भी शीघ्र राज्य चयन आयोग से भरा जाएगा

  • शिक्षा मंत्री ने रोहड़ू में सीजेड स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में की शिरकत और स्पोर्ट्स हॉस्टल का निरीक्षण


शिमला/रोहड़ू: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि राज्य चयन आयोग के माध्यम से टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के 937 पद जल्द भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त 1800 से अधिक जेबीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है

शिक्षा मंत्री आज रोहड़ू के सीजेड मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “जेनिथ” में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी दृष्टिकोण के चलते पिछले दो वर्षों में हजारों शिक्षकों की नियुक्तियां की गई हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ASAR रिपोर्ट में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है और आगामी नेशनल असेसमेंट सर्वे में भी अच्छे परिणाम आने की आशा है। शिक्षा मंत्री ने सीजेड संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि इसने NEET, NDA और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।

नशे के खिलाफ साझा प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि स्कूली बच्चों में नशे की प्रवृत्ति खतरनाक स्तर पर है और इसके लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। ‘हार्मोनी ऑफ पाइंस’ पुलिस बैंड और हिमाचली लोकगायक कुलदीप शर्मा की प्रस्तुति भी हुई। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए।

इसके बाद शिक्षा मंत्री ने 2.66 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्पोर्ट्स हॉस्टल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इसमें वॉलीबाल और फुटबॉल प्रशिक्षण दिया जाएगा और सीटें बढ़ाकर 20 की गई हैं। जुब्बल के छात्रावास में कबड्डी और बैडमिंटन प्रशिक्षण भी जोड़ा जाएगा।

अंत में उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों से संवाद भी स्थापित किया।