Follow Us:

AAP ने दी फ्री स्वास्थ्य की गारंटी, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

पी.चंद |

प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के बाद अब दी बेहतर व फ्री स्वास्थ्य की गारंटी. प्रदेश के अस्पतालों की हालत खस्ता  हौ गई है और लोगों को  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए फ्री शिक्षा के बाद अब मुफ्त इलाज की गारंटी दी है.
आप के सत्ता में आने पर दिल्ली की तरह हिमाचल के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा. सभी दवाई, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त होंगे.
 मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी प्रवक्ता गौरव शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि हिमाचल में शिक्षा व स्वास्थ्य की हालत खस्ता है. आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ले में क्लीनिक खोले जाएंगे.
सड़क हादसे में घायल मरीजों को पूरे हिमाचल में निजी व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. कांग्रेस और भाजपा की सरकार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई हैं.
मुख्यमंत्री को भी इलाज के लिए आईजीएमसी से दिल्ली जाना पड़ा ऐसे में आम जनता का क्या हाल होता होगा यह सोचने की बात है.