महामारी के बीच प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी लगातार जारी है। इसके लिए सरकार समय-समय पर कई निर्णय जारी कर रही है लेकिन निजी स्कूल इसकी अधिसूचना मिलने से पहले ही अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। ख़बर तो ये भी है कि कुछ निजी स्कूलों ने पिछले साल के मुकाबले ट्यूशन फी में भी बढ़ोतरी कर दी है। इसको लेकर छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशक को शिकायत पत्र भी दिया है।
मंच ने 10 मेन बिंदु बताए जिसमें ख़ासकर निजी स्कूलों की मनमानी के बारे में एक्शन लेने की बात कही गई है। इसमें ख़ासकर ट्यूशन फी में बढ़ोतरी औऱ एक्सट्रा चार्जिस वसूलने की शिकायत अभिभावकों द्वारा मिल रही है। अभिभावकों को कहना है कि निजी स्कूल सरकार के आदेशों और बयानों को खारिज कर रहा है औऱ अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। इसके अलावा मंच ने पहले ही 1 साल की फीस लेने वाले स्कूलों पर भी सवाल उठाए हैं। मंच ने मांग की है उनके दिए शिकायत पत्र पर ग़ौर किया जाए और कार्रवाई की जाए।
ग़ौरतलब है कि सरकार ने कैबिनेट बैठक में सिर्फ ट्यूशन फी लेने की बात कही है। छुट्टियां हो या कुछ भी हर साल की तरह ट्यूशन फी देनी होगी।