<p>भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता में आंगनवाडी और आशा वर्कर कर्मियों की बैठक आज विश्राम गृह नूरपुर में हुई। बैठक में जिला की कई संघ महिला पदाधिकारी उपस्थित रही। इसमें हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में मौत का ग्रास बनी आशा वर्कर सविता देवी को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा का कहना है कि प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी ने अपने मन की बात में आंगनवाडी कार्यकर्त्ताओं को पन्द्रह सौ रूपये मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी जो कि उन्हें मिल भी गया है। जिसके लिए वो प्रधानमन्त्री के आभारी है।</p>
<p>मदन राणा ने कहा कि प्रधानमन्त्री ने अपनी इसी मन की बात में कहा था कि सभी आशा वर्कर का बीमा सरकार निशुल्क करेगी ताकि म्रत्यु के बाद परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। लेकिन बाबजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ने सविता का बीमा नहीं कराया। जबकि सविता का बीमा कराना विभाग का उत्तरदायित्व था। उन्होंने कहा कि इस सड़क दुर्घटना में जहां सविता की मौत हो गई थी वहीं उनके पति भी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। ऐसे में अगर सविता का बीमा हुआ होता तो परिवार को आर्थिक मदद मिल जाती।</p>
<p>उन्होंने कहा कि जिन विभाग के अधिकारीयों ने इस मामले में लापरवाही बरती है उसके खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री हर वर्ग की बात सुनते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री से वो मांग करना चाहते हैं कि जिस विभाग की लापरवाई के कारण जहां एक तरफ परिवार आर्थिक सहायता से वंचित रहा है। वहीं इससे सरकार की भी किरकिरी हुई है। ऐसे में सरकार इस मामले की गहन जांच करे और दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई करे।</p>
<p> </p>
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…