Follow Us:

सिरमौर के अविनाश चौहान ने पास की यूपीएससी की परीक्षा

desk |

मन में अगर कुछ करने का जुनून हो तो सारी कायनात भी उसका साथ देती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सिरमौर के अविनाश चौहान ने।
अविनाश ने यूपीएससी की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े है। अविनाश ने यह परीक्षा अप्रैल 2023 में दी थी। पांच दिवसीय एसएसबी साक्षात्कार को सफलतापूर्वक पास करने के बाद 24 जनवरी को परीक्षा के परिणाम की मेरिट सूची घोषित कर दी गई है। बता दे की अविनाश के पिता केहर सिंह चौहान पांवटा साहिब में एक निजी कंपनी में बतौर अधिकारी तैनात है।

इस होनहार युवा ने अपनी स्कूली शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पौंटा साहिब से की है, जबकि बीएससी डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से की है। इसके बाद शिमला यूनिवर्सिटी एमएससी की पढ़ाई की। अविनाश ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पैरेंट्स और टीचर्स को दिया है।