Categories: हिमाचल

बिलासपुर: ऑटो रिक्शा यूनियन ने किया आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान

<p>बिलासपुर शहर में नियमों को ताक पर रखकर बिना परमिट चल रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के कारण बिलासपुर के ऑटो रिक्सा चालकों का व्यवसाय ठप्प हो गया है। इससे गुस्साए बिलासपुर ऑटो रिक्शा यूनियन ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। परिधि गृह बिलासपुर में यूनियन के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता प्रवेश चंदेल और यूनियन के प्रधान मोहम्मद रफी ने कहा कि यदि जिला प्रशासन ने 2 दिन के भीतर बिना परमिट के चल रही इन बसों को बंद न किया तो यूनियन अपने स्त्तर पर इन बसों को रोकेगी। यदि इस दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी होती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की होगी।</p>

<p>अधिवक्ता ने बताया कि बिलासपुर शहर में बिना परमिट के 8 बसों को चलाया जा रहा है। इन बसों के रूट कहीं और के हैं जबकि इनको वाया अस्पताल चलाया जा रहा है। इसी प्रकार ई-टैक्सी को लक्ष्मी नारायण मंदिर से चलाने की प्रमीशन मिली है, लेकिन इसे बस अड्डा से चलाया जा रहा है। इन बसों के कारण 200 ऑटो रिक्शा संचालकों का कारोबार पूरी तरह प्रभावित होकर रह गया है। ऑटो रिक्शा यूनियन जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए किराए के अनुरूप ही पैसा ले रही है और यदि 3 सवारियां हों तो प्रत्येक सवारी से अस्पताल के 10 रुपए लिए जा रहे हैं।</p>

<p>प्रवेश चंदेल ने बताया कि मौजूदा समय में पैट्रोल-डीजल के दामों के अतिरिक्त कलपुर्जों और टैक्स भी भारी मात्रा में बढ़ गए हैं। बैंकों से ऋण लेकर ऑटो चलाने वाले इन लोगों का काम प्रभावित होने के कारण ये लोग बैंक की किश्तें भी नहीं दे पा रहे हैं। एक तरफ तो सरकार स्वरोजगार की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ नियमों को ताक पर रखकर बसें चालकर ऑटो रिक्शा संचालकों के कारोबार को छीनने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।</p>

<p>उन्होंने बताया कि यूनियन इस बाबत 2 बार सदर विधायक और जिला प्रशासन को लिखकर अपना दुखड़ा सुना चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण यूनियन को मजबूरी में नियमों को ताक पर रखकर चल रही इन बसों को रोकने का निर्णय लेना पड़ा।</p>

Samachar First

Recent Posts

होशियार सिंह को 14 महीने बाद आई कंपार्टमेंट, अब दोबारा वही पेपर: कमलेश

मुझे अपनी जिम्मेदारियों का अहसास, विरोधी रहे निभाने में नाकाम भाजपा ने उपचुनाव थोपकर जनता…

30 seconds ago

मतदान तथा मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखेंगे माइक्रो आब्जर्वर  

 धर्मशाला : देहरा विस उपचुनाव के दृष्टिगत मतदान प्रक्रिया को लेकर माइक्रो आब्सर्जवर्स को धर्मशाला…

1 hour ago

सड़क सुरक्षा नियमों की सख्ती से अनुपालना हो सुनिश्चित: एडीसी

धर्मशाला : अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि जिला में सड़क सुरक्षा के नियमों…

1 hour ago

आशीष जनसेवक नहीं, 14 महीने में 135 करोड़ रुपये के ठेके लिये : सीएम

हमीरपुर : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर के निर्दलीय पूर्व विधायक…

1 hour ago

वोटर कार्ड नहीं है तो वैकल्पिक दस्तावेज के साथ करें मतदान: डीसी

धर्मशाला : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि देहरा विधानसभा उपचुनाव…

3 hours ago

नहीं थम रहा हिमाचल-पंजाब के बीच टैक्सी विवाद, मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिले टैक्सी ऑपरेटर

हिमाचल और पंजाब के बीच टैक्सी ऑपरेटरों का विवाद बढ़ गया है। पंजाब के पर्यटकों के…

20 hours ago