बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में इन दिनों डायरिया का प्रकोप फैला है। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश चंद दड़ोच ने डायरिया फैलने की पुष्टि की है। बता दें कि क्षेत्रिय अस्पताल बिलासपुर में अब तक डायरिया के 45 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, डायरिया रोग फैलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के साथ ORS के घोल बांटे जा रहे हैं। डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने डियारा सेक्टर में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को उबला हुआ पानी पीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।