Follow Us:

बीजेपी के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ कागज फेंके

desk |

हिमाचल प्रदेश की सियासत से बड़ी खबर है। हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब बीजेपी के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ कागज फेंके हो।
इस तरह की हरकत पर स्पीकर कुलदीप पठानिया ने बजट सत्र की कार्यवाही को स्थगित कर दिया और उसके बाद बीजेपी के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया।

सदन से सस्पेंड किए गए विधायकों में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं।
स्पीकर कुलदीप पठानिया के अनुसार भाजपा विधायकों को सदन में दुर्व्यवहार और नारेबाजी के आरोप में सस्पेंड किया गया।

जानकारी के अनुसार, शिमला में बुधवार को हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ.
इस दौरान विपक्षी विधायकों पर स्पीकर के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज के आरोप भी लगे जिसके चलते सदन में हंगामा हो गया. स्पीकर ने मार्शल को निष्कासित सदस्यों को बलपूर्वक सदन से बाहर ले जाने के आदेश दे दिए।