बॉलीवुड अभिनेत्री कंगणा रनौत मनाली स्थित अपने आशियाने की पूजा अर्चना करने के बाद मायानगरी मुंबई वापस लौट गई। कंगना रनौत तीन दिन पहले मनाली पहुंची थी और अपने बंगले में ठहरी थी। कंगना का ये बंगला कुछ दिन पहले ही तैयार हुआ है और अब उन्होंने यहां विधिवत्त रूप से पूजा-अर्चना कर ली।
कंगना ने मनाली के सिमसा में अपना भव्य आशियाना बनाया है। कंगना के साथ-साथ उनके माता-पिता भी बलदवाड़ा से अपने कुल पुरोहित सहित मनाली पहुंचे थे। कंगना ने सिमसा में बनाए अपने आशियाने का कुल पुराहित द्वारा हवन करवाया। हालांकि कंगना ने नवरात्रों के दिनों में हवन पाठ करने की योजना बनाई थी, लेकिन समय और शूटिंग में व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में फेरबदल किया।