<p>वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव साइरोपा में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के जैव विविधता केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत तुंग में पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखी। इसके बाद तीर्थन घाटी के दुर्गम गांव शिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि पलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल पर 2 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे तीर्थन घाटी के दुर्गम गांवों को सुविधा होगी।</p>
<p>उन्होंने कहा कि तीर्थन घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं और प्रदेश सरकार इसे एक बहुत बड़े ईको टूरिजम हब के रूप में विकसित करेगी। इससे यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। वन मंत्री ने कहा कि साईरोपा में जैव विविधता केंद्र की स्थापना से घाटी में बड़ी संख्या में आम पर्यटकों के अलावा पर्यावरणविदों और शोधकर्ताओं की आवाजाही भी बढ़ेगी। वन मंत्री ने कहा कि तीर्थन घाटी के सभी दुर्गम गांवों को सड़कों और मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए विधायक सुरेंद्र शौरी लगातार प्रयासरत हैं और उनके इन प्रयासों के सराहनीय परिणाम सामने आने लगे हैं।</p>
<p>इस मौके पर गोविंद सिंह ने शिल्ली के मंदिर के सामुदायिक भवन के लिए तीन लाख रुपये और क्षेत्र के चार महिला मंडलों तथा चार युवक मंडलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की। वन मंत्री ने स्कूल के मैदान और गांव परवाड़ी के मैदान के लिए भी धनराशि का प्रावधान करने का ऐलान किया।</p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…