Posthumous eye donation Brijlal: हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत भैल के बरोटी गांव के निवासी 90 वर्षीय बृजलाल ने मरणोपरांत दो जरूरतमंद लोगों के जीवन का अंधकार दूर करने का नेक कार्य किया। बृजलाल की आंखें अब दो दिव्यांगों को लगाई जाएंगी, जो अब तक दुनिया की खूबसूरती नहीं देख सके थे। बीते 31 दिसंबर को बृजलाल ने अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आई डोनेशन विभाग को सूचित किया।
मेडिकल कॉलेज से आई रेटरीएवल विशेषज्ञ डॉ. संजीव कृष्ण, ऑप्टोमेट्रिस्ट सृष्टि और सहायक कमल राज की टीम बरोटी गांव पहुंची। टीम ने आंखों को सुरक्षित निकालकर आईजीएमसी शिमला भेज दिया, जहां इनका प्रत्यारोपण किया जाएगा।
बृजलाल, जो डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने करीब आठ साल पहले नेत्रदान की औपचारिकताएं पूरी की थीं। उन्होंने अपने परिवार को यह भी निर्देश दिया था कि उनके निधन के बाद नेत्रदान की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाए।
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि हमीरपुर में अब तक तीन मरणोपरांत सफल नेत्रदान हो चुके हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि नेत्रदान करके जरूरतमंदों की मदद करें, जिससे उनका जीवन उज्ज्वल हो सके।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुक्खू की अपील पर बिजली सब्सिडी छोड़ने का निर्णय…
Jabna Chauhan Joins Congress: देश की सबसे कम उम्र की चर्चित मंडी जिला की पंचायत…
Top 20 Science Reports India: 31वें राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2023 में हिमाचल प्रदेश…
Lohri Celebration Dharamshala: धर्मशाला में कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से 13 जनवरी को…
Mandi Youth Exchange Program: मंडी में 9 से 13 जनवरी 2025 तक संस्कृति सदन (कांगनीधार)…
डॉ० हेमराज राणा दुबई में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शोध-पत्र वाचन करेंगे सम्मेलन 10-11 जनवरी…