Follow Us:

गुड़िया प्रकरण: CBI ने सौंपी आधी-अधूरी स्टेट्स रिपोर्ट, 17 को अगली सुनवाई

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटखाई की गुड़िया रेप मर्डर मामले को लेकर सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में आधी-अधूरी स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी है। सीबीआई ने कोर्ट को सील बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की है और कोर्ट से आग्रह किया है कि मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए रिपोर्ट को न खोला जाए, जिसको हाईकोर्ट ने मान लिया है।

मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआई ने जांच पूरी करने के लिए तीन माह का समय मांगा था, लेकिन राज्य सरकार के महाधिवक्ता श्रवण डोगरा ने इतना समय मांगने पर आपत्ति जताई। इस पर कोर्ट ने इतना समय देने से इंकार किया और अब कोर्ट ने सीबीआई से 17 अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा है। अब मामले में फाइनल रिपोर्ट 17 अगस्त को पेश की जायेगी।

सीबीआई की ओर से पेश हुए वकील अंशुल बंसल ने कहा कि कोर्ट से उन्होंने इस मामले में सील बंद लिफाफे में जमा की स्टेट्स रिपोर्ट को ना खोलने का आग्रह किया था, क्योंकि इस मामले की अभी जांच चल रही है। इस पर कोर्ट ने स्टेट्स रिपोर्ट को नहीं खोली। उन्होंने कहा कि अब सीबीआई 17 अगस्त को अपनी स्टेट्स रिपोर्ट देगी।