Follow Us:

केंद्र ने हिमाचल में चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित करने को दी मंजूरी

पी.चंद |

केंद्र सरकार ने देश में 4 चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित करने के लिए राज्यों से परियोजना प्रस्ताव मांगे थे। हिमाचल सरकार ने भी इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को  प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे पाते हुए  केंद्र ने हिमाचल के लिए चिकित्सा उपकरण पार्क स्वीकृत कर दिया है। इसके तहत राज्य को इस पार्क को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये गी ग्रांट मिलेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पार्क सोलन जिला के नालागढ़ में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 265 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। इस पार्क की अनुमानित लागत 266.95 करोड़ रुपये होगी और 160.95 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश और 20 हजार करोड़ रुपये के टर्नओवर और 10 हजार लोगों के लिए लाभकारी रोजगार की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर भारत में यह पहला पार्क होगा और इससे उपभोक्ता वस्तुएं तैयार करने के साथ-साथ औद्योगिकरण के द्वितीय चरण को बढ़ावा मिलेगा। इसमें पूंजीगत वस्तुओं जैसे संयंत्र और मशीनरी आदि का उत्पादन करने वाले उद्योग भी होंगे।