Categories: हिमाचल

केंद्र के धन का जन कल्याण में भरपूर उपयोग होः अनुराग ठाकुर

<p>जिला ऊना में विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज बचन भवन में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाले धन का भरपूर उपयोग जन कल्याण के कार्यों में होना चाहिए। विभागों के अधिकारियों को आगे बढ़कर योजनाओं को सही ढंग से लागू कर लोगों को इनका लाभ पहुंचाना चाहिए।</p>

<p>अनुराग ठाकुर ने कहा कि अधिकारी अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में पाई जाने वाली कमियों को चिन्हित करें और अच्छे काम को जनता के बीच भी लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि सभी का उद्देश्य जन हित के कार्य करना है और सब कुछ नतीजों पर निर्भर करता है। विभागों में तालमेल की वजह से कई बार योजनाएं सही ढंग से लागू नहीं हो पाती, ऐसे में बेहतर तालमेल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से दिल्ली में बैठकर केंद्र के पैसे की निगरानी का तंत्र तैयार किया जा रहा है ताकि हर जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहे सके।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>ऊना अस्पताल में मैमोग्राफी मशीन हो उपलब्ध</strong></span></p>

<p>समिति की बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में मैमोग्राफी मशीन उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि कैंसर का प्रांरभिक स्थिति में ही पता लगाया जा सके। उन्होंने तीन माह के भीतर मशीन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में 292 कैंसर मरीज़ हैं, जिनमें से 96 को ऊना अस्पताल में कीमोथैरेपी दी जा रही है। अनुराग ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग को कैंसर के बारे में जागरूकता कैंप लगाने के निर्देश दिए।</p>

<p><span style=”color:#8e44ad”><strong>जेम पोर्टल से हो खरीददारी</strong></span></p>

<p>अनुराग ठाकुर ने सरकारी विभागों में खरीददारी के लिए जेम पोर्टल का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार जेम के माध्यम से खरीददारी को प्रोत्साहित कर रही है और अगर पोर्टल के इस्तेमाल में किसी भी तरह की समस्या पेश आए, तो वह जानकारी उपलब्ध करवाएं।</p>

<p><span style=”color:#cc0099″><strong>साल&nbsp; 2021 से पहले ऊना बने टीबी मुक्त</strong></span></p>

<p>केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश को साल 2021 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन ऊना जिला इससे पहले ही टीबी मुक्त जिला बने। इसके लिए जागरूकता कैंप लगाए जाएं, नए मरीजों की पहचान की जाए। टीबी उन्नमूलन के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मिलकर रणनीति तैयार करें। उन्होंने एचआईवी पर भी जन जागरूकता लाने के लिए शिक्षण संस्थानों, रेलवे स्टेशनों, झुग्गी झोंपड़ियों आदि स्थानों पर कैंप लगाने के निर्देश दिए।</p>

<p><span style=”color:#ff0099″><strong>बिजली कनेक्शन पर पंचायतें पारित करें प्रस्ताव</strong></span></p>

<p>केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला में लो वोल्टेज की समस्या पर सर्वे करवाने का निर्णय लिया गया है। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत कम वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए 15.47 करोड़ की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रस्ताव पारित करें कि सभी घरों में बिजली के कनेक्शन उपलब्ध हैं।</p>

<p><span style=”color:#27ae60″><strong>असुरक्षित स्कूल भवन न गिराने पर लिया संज्ञान</strong></span></p>

<p>बैठक में अनुराग ठाकुर ने जिला में असुरक्षित स्कूल भवन को न गिराने पर कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि कमेटी इस गंभीर मसले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे, पिछली बैठक में समिति ने इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी भी कई स्कूल असुरक्षित भवनों में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की जान के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने 15 नवंबर से पहले इस मामले पर रिपोर्ट भी मांगी।</p>

<p><span style=”color:#f39c12″><strong>खुले में शौच मुक्त पर हो कड़ाई से पालन</strong></span></p>

<p>केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि खुले में शौच मुक्त का कड़ाई से पालन हो। पंचायतें इस बारे में प्रस्ताव पारित करें। इसकी अनुपालना का सर्वेक्षण भी कराया जाए और उसकी रिपोर्ट भेजी जाए।<br />
&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने ग्राम पंचायत घूंड में आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Free Medical Camp Shimla :  विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…

3 hours ago

पोर्टमोर स्कूल को ‘मुकुट का गहना’ कहते हुए शिक्षा मंत्री ने की तारीफ

शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…

3 hours ago

18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में तपेगा शीतसत्र

HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…

4 hours ago

अणु में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण

हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…

4 hours ago

चैरिटेबल अस्पताल बंद होने का विरोध: राजनीति के रंग में सड़कों पर उतरी भीड़

  Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…

4 hours ago

“जल रक्षकों का इंतजार खत्म: 184 बने पंप अटेंडेंट”

Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…

5 hours ago