हिमाचल

केंद्रीय वि.वि. धर्मशाला अधिष्ठाता प्रदीप कुमार द्वारा अपने ही सहायक प्रोफेसर पर जानलेवा हमला

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला मे प्रशासनिक भवन मे अधिष्ठाता प्रदीप कुमार द्वारा सहायक आचार्य पर जानलेवा प्रहार । सूत्रों के हवाले से हमें पता चला है आचार्य जैसे ही प्रदीप कुमार के प्रशासनिक भवन से बाहर आए तब उनकी बाजू खून से लतपत थी प्रदीप कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनीतिक छात्र संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और राजनीतिक सत्ता में चूर में पहले भी आचार्य जी को विश्व विद्यालय से निलंबित करने की धमकी दे चुके है और सूत्रों से हमें यह भी मालूम हुआ है आचार्य को इस मामले में पुलिस के पास जाने पर निलंबित करने की धमकी दी गई है । और हमें यह भी पता चला है आचार्य द्वारा धर्मशाला पुलिस स्टेशन में प्रदीप कुमार और उनको के साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है ।

आचार्य जी के माता पिता ने उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है प्रदीप कुमार द्वारा अपनी शक्तियों का दुरूपयोग किया गया है और अपने ही सहायक प्रोफेसर पर जानलेवा हमला किया गया! जिसकी डॉक्टरी जांच भी हुई है नैतिकता के आधार पर विद्यार्थी संघ में प्रदीप कुमार के त्यागपत्र की मांग की है छात्र बहुत ही घबराए हुए थे जब उन्होंने आचार्य की बाजू को खून से लतपत देखा ! प्रोफेसर ने जब बहार आकर रजिस्ट्रार सर को कॉल किया और बताया कि प्रदीप कुमार द्वारा उन्हें मारा जा रहा है और सूर्यारश्मि रावत इसमें प्रदीप कुमार की सहायता कर रही थी जब प्रदीप कुमार द्वारा सहायक प्रोफेसर का गला पकड़ा जा रहा था तो बच्चे बाहर मौजूद थे और वह खिड़की और दरवाजे से अंदर का दृश्य देख पा रहे थे और प्रोफेसर के द्वारा रजिस्ट्रार को बुलाने पर भी रजिस्टर वहां उनकी मदद करने ना आए जिस कारण उन्हें रजिस्ट्रार के कार्यालय पर जाना पड़ा !

Kritika

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

6 hours ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

7 hours ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

10 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

10 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

11 hours ago