Categories: हिमाचल

चंबा: PWD उड़ा रहा नियमों की धज्जियां, कड़ाके की ठंड में बिछाई जा रही तारकोल

<p>चंबा जिला के सलूणी लोक निर्माण विभाग इन दिनों चंबा सलूणी मार्ग पर धारगला के पास कड़ाके की ठंड में अपनी सड़कों को चकाचक करने के लिए तारकोल बिछाने के कार्य को अंजाम दे रहा है। यह बात और है कि विभाग इस कार्य के लिए निर्धारित किए किए गए अपने ही नियम की सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है।</p>

<p>गौर करने वाली बात यह है कि जहां पर भी पैच वर्क के कार्य को अंजाम दिया है वह 10 दिनों में ही उखड़ रहा है। इसके बावजूद विभाग आंखें बंद करके कार्य को अंजाम दे रहा है। ध्यान दें कि विभाग के आला अधिकारी इसी सड़क से रोज आते और जाते हैं लेकिन क्या पैच वर्क के बाद पड़े गढ़े उनको दिखाई नहीं देते या फिर वह देखना ही नहीं चाहते हैं।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>क्यों नहीं टिक रहा है यह तारकोल</strong></span></p>

<p>अगर विभागीय सूत्रों की मानें तो तारकोल को बिछाने का सबसे सही समय गर्मी में होता है लेकिन इस कार्य को सितंबर तक अंजाम दिया जा सकता है। इसकी वजह यह है जब तारकोल को बिछाया जाता है उस समय पर तारकोल 150 से 160 डिग्री तक गर्म होना चाहिए और साथ ही वातावरण का तापमान भी कम से कम 17 डिग्री होना चाहिए। लोक निर्माण विभाग ने यह नियम इसलिए बनाए हुए हैं ताकि तारकोल सही ढंग से सड़क के साथ चिपक जाए। अगर ऐसे में 10 से भी नीचे तापमान में तारकोल को बिछाए जाएगा तो वह उखड़ ही जाएगा ।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>मंत्री किशन कपूर के आदेशों की हो रही है अनदेखी</strong></span></p>

<p>गौरतलब है कि 27 नवंबर को खाद आपूर्ति उपभोक्ता मामले के मंत्री किशन कपूर ने जिला मुख्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला चंबा में चल रहे पैच वर्क पर बेहद नाराजगी जताई थी। उन्होंने बैठक में कहा था कि सर्दियों के सबसे कठिन महीनों में पेचवर्क को अंजाम देने का सीधा मतलब जनता की खून पसीने की कमाई को बेकार में गवांना है। उन्होंने बैठक में इन पेचवर्क को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए थे। मंत्री के आदेशों के बावजूद यहां चंबा सलूणी मार्ग पर धारगला के पास पैचवर्क का काम चला हुआ है। इससे यह आभास होता है कि संबंधित विभाग मंत्री के आदेशों की ठेंगा दिखा रहा है।</p>

<p>वहीं जब इस बारे में लोगों से पूछा गया तो उनका यही कहना था कि जब तारकोल बिछाने का जब सही समय था उस समय विभाग कुंभकर्णी नींद सोया रहा और जब सर्दियों का समय आया तो उन्होंने तारकोल बिछाना शुरू कर दी और यह तारकोल 10 दिन में उखड़ रही है जिससे हमें वाहन चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।</p>

Samachar First

Recent Posts

बांग्लादेश का कूटनीतिक फेरबदल: भारत से उच्चायुक्त समेत छह राजनयिकों की वापसी

  New Delhi, Agencies: बांग्लादेश ने भारत में अपने उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान को अचानक वापस…

2 hours ago

कंगना ने फिर साधा निशाना: “हमारे पड़ोसी राज्य से आ रही हैं बर्बादी की चीजें”

  Shimla/Mandi : सांसद व अभिनेत्री कंगना इन दिनों मंडी के दौरे पर हैं। अपने…

2 hours ago

घटस्थापना पर 3 शुभ योग: जानें नवरात्रि का महत्व

  Shimla:नवरात्र की सभी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं। आज शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि है।…

3 hours ago

रुपया 11 पैसे गिरा, 83.93 डॉलर पर पहुंचा

  Mumbai/Agencies: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के चलते…

4 hours ago

महात्मा गांधी ने बताया सत्य और अहिंसा का रास्ता: आशीष बुटेल

  पालमपुर: मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने महात्मा गांधी की…

21 hours ago

हिमाचल CM सुक्खू बोले- PM मोदी के फैक्ट गलत, कांग्रेस ने 20 महीने में 5 गारंटियां कीं पूरी

Chandigarh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार…

21 hours ago