Follow Us:

चंबा के सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच

चंबा के सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छात्रा को मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाने और छेड़छाड़ का आरोप
शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की, टीम ने छात्रा, शिक्षक और अभिभावकों के बयान दर्ज किए
भोरंज में नाबालिग से बदतमीजी का मामला, तीन युवकों पर केस दर्ज


चंबा जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने छात्रा को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग ने तत्काल जांच के आदेश दिए।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना 14 अक्तूबर की बताई जा रही है। छात्रा ने जब इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी, तो उन्होंने स्कूल जाकर हंगामा किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आरोप है कि मौके पर ही शिक्षक ने माफीनामा लिखकर अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभागीय स्तर पर इसे गंभीरता से लिया गया।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग की टीम वीरवार को स्कूल पहुंची और छात्रा, आरोपी शिक्षक व अभिभावकों के बयान दर्ज किए। इसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को भेज दी है। उपनिदेशक बलवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट मिल चुकी है और तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, यदि जांच में शिक्षक दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे प्रकरण ने जिले में शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसी बीच हमीरपुर जिले के भोरंज थाना क्षेत्र में एक और मामला सामने आया है, जहाँ तरक्वाड़ी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से तीन युवकों द्वारा बदतमीजी और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है।

शिकायतकर्ता टौणी देवी निवासी ने पुलिस को बताया कि जब वह घर जा रही थी, तो तीन युवकों ने उसे जबरन कार में बैठाने की कोशिश की और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

इन दोनों घटनाओं ने प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।