हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और उसके आसपास के सरहदी इलाके में पिछले कुछ समय से चीनी सैनाओं की गतिविधियां बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यहां चीन लगातार सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के उत्तरपूर्व सीमा चीन से करीब 260 किलोमीटर लगा हुआ है. जिसमें मे किन्नौर से 140 और लाहौल स्फीति से 80 किलोमीटर चीनी सीमा से लगा है।
गौरतलब है कि डोकलाम विवाद के बाद यहां ITBP की तीन बटालियन लगातार निरगानी में जुटी है। किन्नौर और लहौल स्फीति के लोगों का कहना है कि इन इलाकों में लगातार चीनी हेलीकॉप्टर नजर आते है और चीन यहां सड़क के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटा है।
इन लोगों का कहना है कि पिछले कई साल से इन इलाकों में चीनी हरकतें बढ़ गई है, लेकिन पिछले चार महीने से चीन की इस गीतिविधियों में खासा इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि भारत की यहां चौकस नजर है और ITBP के जवान लगातार चीनी हरकतों पर नजर बनाए हुए है।