Categories: हिमाचल

वैष्णो देवी और स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर विकसित हो चिंतपूर्णीः अनुराग ठाकुर

<p>केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने चिंतपूर्णी को वैष्णी देवी, तिरुपति मंदिर तथा स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर विकसित करने पर बल दिया है। उन्होंने&nbsp; चिंतपूर्णी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को स्थानीय विधायक के साथ मिलकर इस बात पर विचार करना चाहिए। चिंतपूर्णी को विकसित में स्थानीय व्यापारियों के साथ सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यक है, तभी यहां पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से बेहतर धार्मिक सर्किट बनना चाहिए, ताकि पर्यटक यहां पर अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। चिंतपूर्णी जिला में व्यापार का केंद्र बनना चाहिए।</p>

<p>केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर धर्मशाला में इनवेस्टर मीट करने जा रहे हैं। निवेश होगा तो नौकरियां भी मिलेंगी। लेकिन हम सब का दायित्व है कि इन नौकरियों में से 70 प्रतिशत रोजगार हिमाचलवासियों को मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते वह भी कंपनियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और सभी से स्वच्छता में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में मजबूत इरादों वाली सरकार काम कर रही है। राज्यसभा में पूर्ण बहुमत न होने के बावजूद अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया और मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>सड़कों के लिए 200 करोड़</strong></span></p>

<p>इस अवसर पर विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद 200 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्होंने कहा कि अंब में इनडोर स्टेडियम बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार से विकास के लिए भरपूर मदद मिल रही है।</p>

<p><span style=”color:#2980b9″><strong>मोदी ने स्वच्छता को बनाया जन आंदोलन</strong></span></p>

<p>हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है। महात्मा गांधी ने स्वच्छता पर बल दिया था लेकिन अब लोगों को साफ सफाई के महत्व का पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाए। प्लास्टिक पर हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंध लगाया और फ्री में सीएफएल बल्ब भी प्रदान किए गए। इससे पहले अनुराग ठाकुर, बलबीर सिंह, प्रवीण शर्मा और अन्य भाजपा नेताओं ने चिंतपूर्णी बाजार में पद यात्रा की और स्वच्छता अभियान भी छेड़ा।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

2 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

6 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

7 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

7 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

7 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

7 hours ago