CM Carp Fisheries Scheme Himachal: मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य पालन योजना के तहत हमीरपुर जिले में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक नई पहल की है। इस योजना के अंतर्गत जिला के 20 हजार स्क्वायर मीटर यानी दो हैक्टेयर जमीन पर मछली उत्पादन के लिए तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। सरकार ने इस योजना में मछली पालकों को 80% तक सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान रखा है, जिससे मछली पालन का क्षेत्रिक विकास और लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके।
जिला में वर्तमान में 6000 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी अजय कुलदीप ने बताया कि तालाबों का निर्माण कार्य अधूरा होने पर लाभार्थियों को अनुदान की पहली किस्त जारी की जाएगी और कार्य पूर्ण होने पर सम्पूर्ण सब्सिडी प्रदान की जाएगी। तालाबों में मछली पालन के लिए तीन से चार हजार मछली का बीज डाला जा सकता है, जिससे अच्छे उत्पादन की संभावना है।
मत्स्य पालन से जुड़े लाभार्थियों ने भी इस योजना के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं। गांव अमनेड़ निवासी ओंकार चंद ने बताया कि उन्होंने चार प्रकार की मछली के बीज तालाब में डाले हैं और विभाग की ओर से उन्हें सब्सिडी पर दोपहिया वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने इसे एक अच्छा रोजगार का साधन बताया। इसी प्रकार गांव उलेड़ के विचित्र सिंह ने कहा कि उन्होंने तालाब निर्माण के लिए अनुदान प्राप्त किया है और दो प्रकार की मछलियों का बीज तालाब में डाला है।
वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी अजय कुलदीप के अनुसार, प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य पालन योजना से हमीरपुर में मत्स्य पालन को मजबूत आधार मिलेगा। उन्होंने बताया कि 20 हजार स्क्वायर मीटर में तालाबों का निर्माण किया जाएगा और सब्सिडी की पहली किस्त भी जल्द जारी होगी, जिससे मछली पालकों को वित्तीय सहारा मिलेगा।
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…
Paddal Ground Ranji Trophy: मंडी जिले के पड्डल मैदान का निरीक्षण एचपीसीए के प्रदेश सचिव…