हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल बजट 2018-19 के लिए आम जनता से भी सुझाव मांगने की नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री ने इस बार बजट को तैयार करने के लिए आम जनता, इंड्रस्टलिस्ट, ट्रेडर्स और किसान संगठन से भी इस बारे में राय मांगी है। प्रदेश सरकार के मुताबिक, इस पहल से बजट तैयार करने में पारदर्शिता, खुलापन, जवाबदेही और भागीदारी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।
बजट के सुझाव के लिए वित विभाग ने ई-मेल ([email protected]) और वेब पोर्टल जारी किया है जहां प्रदेश के वित विभाग को सुझाव दिए जा सकते है। साथ ही, पत्र के माध्यम से वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 10 फरवरी 2018 तक सुझाव भेजे जा सकते है। इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाव राजस्व उत्पति, व्यय सुधार, शासन सुधार और अन्य मुद्दों पर सरकार को दे सकता है।
बता दें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 3 जनवरी को बिलासपुर में हिमाचल पर 46,500 करोड़ के आर्थिक बोझ को प्रदेश के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया था।
हिमाचल बजट 2018-19 के लिए अपने सुझाव हिंदी में देने के लिए क्लिक करे