Giri Par Tribal Issue: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिरमौर जिले के गिरिपार जनजातीय मामले को लेकर सरकार की गंभीरता दोहराई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार इस मामले में पूर्णतः संजीदा है और जरूरत पड़ने पर उच्च न्यायालय में मजबूती से अपना पक्ष रखेगी ताकि यह मुद्दा जल्द ही हल हो सके। मुख्यमंत्री ने यह बयान अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या के दौरान जनसंबोधन में दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस संध्या में पंजाबी गायक शिवजोत स्टार कलाकार रहे। इसके साथ ही हिमाचल पुलिस बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी, जबकि जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के दलों ने भी अपने सांस्कृतिक नृत्य और संगीत की झलक पेश की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पूर्व भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति खराब होने का कारण पूर्व सरकार की नीतियां थीं, जिन्होंने चुनावी समय में 5 हजार करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांटीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनका उद्देश्य हिमाचल को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है। इसके लिए सरकार ने विशेष रूप से उन बच्चों के लिए “सुखाश्रय योजना” चलाई है, जिनके पास इस दुनिया में कोई सहारा नहीं है। वर्तमान में इस योजना के तहत 5 हजार बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठा रही है।
सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप और नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी उपस्थित रहे।
Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…