धर्मशाला में मिनी सचिवालय के सभागार में आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभिन्न विभागों की योजनाओं और स्कीमों की प्रगति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर एस बाली और आयुष मंत्री यादविंदर गोमा भी मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाना और उनकी प्रगति की जांच करना था, ताकि जनता को इन योजनाओं का शीघ्र लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने इस बैठक में दिसंबर 2024 तक मुआवजे की 50% राशि का वितरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मुआवजे के मामलों को प्राथमिकता से हल करें ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके। मुआवजे के वितरण से राज्य के ग्रामीण इलाकों में आर्थिक स्थिरता बढ़ाने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के ढगवार में बनने वाले अत्याधुनिक मिल्क प्लांट की प्रगति का भी जायजा लिया। इस परियोजना में ₹225 करोड़ से अधिक की लागत से अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है, जहां दूध और इससे जुड़े विभिन्न उत्पादों का उत्पादन किया जाएगा। यह परियोजना न केवल राज्य के दुग्ध उद्योग को एक नई दिशा देगी बल्कि इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
इस मिल्क प्लांट के माध्यम से दुग्ध उत्पादन की एक व्यापक श्रृंखला स्थापित करने के लिए राज्य भर में 247 सहकारी समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां दूध संग्रहण का कार्य करेंगी और इसे मिल्क प्लांट तक पहुंचाएंगी। इससे राज्य के दुग्ध उत्पादकों को सीधे लाभ मिलेगा और राज्य का दुग्ध उद्योग और सशक्त होगा।
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मिल्क प्लांट परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि इसका लाभ शीघ्र ही प्रदेश के लोगों को मिल सके। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार, विकास योजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी विभागों को जनता के हित में काम करने के निर्देश दिए। वहीं इस दौरान सीएम से मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहा।
Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…