लंबे के बाद जयराम सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वाले परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया। जिसके लिए आज स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बाकायदा अधिसूचना जारी किया और पीड़ित परिजनों को 50 हजार मुआवजा देने की बात कही। इसके लिए पात्र लोगों को कोरोना से मौत का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। उधर, जयराम सरकार ने सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को भुगतान करने की जिम्मेदारी दी है।
दरअसर, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मुआवजे के लिए गाइडलाइन बनाया जिसमें कोरोना से मृतक परिजनों को 50 हजार मुआवजा देने की बात कही है।
एक आकंडे के मुताबिक हिमाचल में 2 लाख 19 हजार के करीब लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे जिनमें से करीब 2 लाख 14 हजार संक्रमितों ने कोरोना को मात दी थी लेकिन दुख की बात ये है कि इस दौरान करीब 3,655 लोग कोरोना से जंग हार हाए थे ।म