हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण नहीं थम रहा है. कोरोना के कारण मौत के आंकड़े एक बार फिर से डराने लगे हैं. प्रदेश में अब तक 4164 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 1139 सैंपल लिए गए, जिसमें से 146 लोग संक्रमित पाए गए है.
217 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हुए हैं. कोरोना मामले आने का बावजूद संक्रमित दर 12.81 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोरोना के नए मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 2952 रह गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को कहा है कि नियमों का पालन करें ताकि सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें.