Follow Us:

स्कूल खोलने की तैयारियों के बीच हिमाचल में कोरोना विस्फोट ! 40 बच्चे पॉजिटिव

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारियों के बीच बच्चों में कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। मंडी जिले में धर्मपुर में बोर्डिंग स्कूल में अब 39 और बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले, स्कूल में 42 बच्चे और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

दरअसल हिमाचल में 25 सितंबर के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं। लेकिन लगातार बढ़ रहे मामले अब चिंता बढ़ा रहे हैं।  बताया जा रहा है कि मंडी जिले के धर्मपुर के बोर्डिंग स्कूल में पहले छात्रावास में कुछ बच्चे बीमार हो गए और 18 बच्चों की रिपोर्ट प़ॉजिटिव पाई गई। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां सैंपल लेने पहुंची तो 22 बच्चे और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए।

अब यहां 39 और बच्चे संक्रमित मिले हैं। इस स्कूल में अब तक कुल 79 बच्चे और 3 कर्मचारी पॉजिटव मिल चुके हैं। मंडी के सीएमओ देवेंद्र शर्मा ने 39 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।