हिमाचल

बंदलाधार में शुरू हुआ देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, GS बाली का रहा अहम योगदान

बिलासपुर के बंदलाधार में गुरुवार को देश के पहले राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ हो गया। तकनीकि शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कॉलेज के नए परिसर में प्रथम वर्ष की कक्षाओं और कन्या छात्रावास का शुभारंभ किया। कॉलेज में अभी सिविल और इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की कक्षाओं को शुरू किया गया है। आने वाले समय में यहां अन्य विषय भी शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही नगरोटा में चलाई जा रही इस कॉलेज की कक्षाएं भी बंदला शिफ्ट की जाएंगी।

मारकंडा ने बताया कि इस नए परिसर का निर्माण एनएचपीसी और एनटीपीसी ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत एनपीसीसी के माध्यम से करवाया है। एनएचपीसी और एनटीपीसी ने कॉलेज के लिए 125 करोड़ रुपये की मदद ही नहीं दी है, बल्कि इस संस्थान के संचालन में भी इन दोनों सार्वजनिक उपक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। अभी तक इस कॉलेज पर लगभग 105 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसके लिए शीघ्र ही 40 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान भी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बिलासपुर के बंदला के लिए स्वीकृत इस कॉलेज को मूलभत ढांचा न होने की वजह से तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली द्वारा इसे नगरोटा बगवां में शुरू किया गया था। कॉलेज के पहला बैच नगरोटा से ही पास आउट हुआ है। लेकिन अब कॉलेज का अपना स्थाई भवन लगभग बन चुका है और जल्द ही नए भवन में सभी कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है।

जीएस बाली का अहम योगदान

हिमाचल में तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व मंत्री जीएस बाली का अहम हाथ है। उन्हीं के प्रयासों से आज हिमाचल प्रदेश में देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज खुल पाया है। इस कॉलेज का काम सालों से लटका हुआ था। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के सामने कॉलेज के जल्द निर्माण का आग्रह किया था । जीएस बाली का मानना था कि प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यह नया आयाम है और ज़िला बिलासपुर के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार का एक नायाब तोहफा है। हालांकि इसके लिए पूर्व मंत्री जीएस बाली ने काफी कशमकश भी की और इसका काम पेंडिंग होने पर कई दफा सरकार को भी आगाह किया।

 

Samachar First

Recent Posts

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

2 hours ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

2 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

2 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 3 और विस उप-चुनावों के लिए 4 नामांकनों की वापसी

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आगामी लोकसभा तथा विधानसभा…

3 hours ago

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

18 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

18 hours ago