Categories: हिमाचल

IGMC में युवक की मौत पर माकपा ने जताया शोक, सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

<p>बिलासपुर स्वारघाट क्वारंटीन सेंटर में युवक की मौत पर माकपा ने शोक जताया है। साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। माकपा नेता संजय चौहान ने युवक की मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या कोरंटीन सेंटर में रखने से पहले युवक का कोविड टेस्ट किया गया था। युवक अगर किसी बीमारी से पीड़ित था तो क्या कोरंटाइन सेंटर में रखने से पहले उसका मेडिकल चेकअप किया गया था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवक को समय रहते अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। क्या बिलासपुर में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी लचर हैं कि छोटी से चोट का भी इलाज नहीं किया जा सका।</p>

<p>संजय चौहान ने कहा कि जिस तरह से IGMC में युवक के शव को रखा गया वे बिल्कुल ही अमानवीय और संवेदनहीन है। कई घंटो तक युवक का शव बाहर फर्स पर पड़ा रहा। माकपा बार-बार प्रदेश सरकार से निवेदन कर रही है की इस परिस्थिति से निपटने के लिए ठोस रणनीति के तहत कार्य करे । लेकिन इस तरह कि घटनाएं सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाती हैं। इससे पहले भी सरकाघाट के कोरोना संक्रमित युवक की मौत के दाह संस्कार को लेकर भी सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे।</p>

<p>उन्होंने कहा कि माकपा सरकार से मांग करती है कि इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए। कोविड19 से निपटने के लिए जो आधी अधूरी तैयारियां सरकार ने की हैं उनको तुरंत सुदृढ़ किया जाए। साथ ही एक टास्क फोर्स किसी जिम्मेदार व्यक्ति के नेतृत्व में गठन की जाए ताकि प्रदेश इस बीमारी से समय रहते बाहर निकल सके। यदि इसी प्रकार की लचर व्यवस्था प्रदेश सरकार की रहती है तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयंकर हो सकती है, जिससे जनता के अंदर भय का माहौल पैदा होगा।</p>

<p>बता दें कि बिलासपुर के स्वारघाट क्वांरटीन में 2 पॉजिटिव आने की ख़बर सुनते ही उनके साथ ही क्वारंटीन किए गए 26 साल का युवक अचानक बेहोश होकर फ़र्श में गिर गया। गिरने से उसके सिर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई। मौके पर किसी ने युवक को डर के मारे हाथ नहीं लगाया औऱ बाद में घसीटकर उसे एम्बुलेंस में डाला तथा ईलाज के लिए IGMC शिमला लाया गया। IGMC के डॉक्टरों ने इसको एम्बुलेंस में ही चेक किया और मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की वजह सिर पर चोट लगाना पाया गया। विभाग की लापरवाही भी सामने आई और ढाई घण्टे तक शव एम्बुलेंस में ही पड़ा रहा। बाद में शव को एम्बुलेंस से निकालकर फ़र्श पर रख दिया गया। कोरोना के डर से किसी ने युवक को हाथ नहीं लगाया और बाद में युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई।</p>

Samachar First

Recent Posts

स्वस्थ जीवनशैली से किशोर तनाव कम करें

  सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगेहड़ा और सुजानपुर में आयोजित किए गए तनाव प्रबंधन शिविर Hamirpur:महिला…

4 mins ago

शिमला सचिवालय के बाहर गरजे शिक्षित बेरोजगार

  सरकार को याद दिलाई रोजगार देने की गारंटी आउटसोर्स पर हो रही भर्तियों का…

9 mins ago

बड़े उद्योगों के लिए बिजली सब्सिडी समाप्त: जानें किन्हें मिलेगी राहत

22केवी तक के छोटे उद्योगों को जारी रहेगी राहत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में भी 6.5 फीसदी…

16 mins ago

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में 180 पदों पर भर्ती को मंजूरी, दो भर्ती परिणाम भी होंगे जारी

  Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक…

25 mins ago

अमेरिका की ध्रुवी पटेल के सिर सजा Miss India Worldwide का ताज

समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Washington: अमेरिका में ‘कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ की छात्रा ध्रुवी पटेल को ‘मिस…

8 hours ago

27 या 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी कब है? जानें

  Indira Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में आश्विन मास की पहली एकादशी व्रत का…

8 hours ago