हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय बजट को लेकर सत्ता पक्ष एवम विपक्ष आमने सामने आ गए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने केंद्रीय बजट में हिमाचल की.
अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश करोड़ों के कर्ज के बोझ तले दबा है. ऐसे में केंद्रीय बजट में राहत देनी चाहिए थी. बजट से बेरोजगारों को काफी उम्मीदे थी जो पूरी नहीं हुई है. बजट में सिर्फ रस्म अदायगी की गई है.
उधर विपक्षी दल भाजपा ने केंद्रीय बजट की जमकर तारीफ की. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा की बजट देश को विकास के पथ पर ले जाने वाला है.
टैक्स में छुट के साथ कई जगह रियायत दी गई है. कांग्रेस के नेताओं को सब्र रखना चाहिए और पहले बजट का अध्ययन कर लेना चाहिए. उसके बाद बयान देना चाहिए.