हिमाचल

ज्वालामुखी के भड़ोली पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बलिदानी परिवारों को किया सम्मानित

हमीरपुर-कांगडा सीमा में भडोली में व्यास नदी के तट पर सैन्य बलिदान परिवार सम्मेलन समारेाह का आयोजन किया गया. जिमसें बतौर मुख्यातिथि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की तो इस अवसर पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी आरएसएस के सदस्य सुरेश भैया जी जोशी विशेष तौर पर मौजूद रहे. इस अवसर पर 2500 बलिदानी परिवारों को सम्मानित किया गया. केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से उतर कर पूर्व सैनिकों व बलिदानी परिवारों के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को शाल, टोपी व विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.कार्यक्रम में बिग्रेडियर खुशहाल जगोता, शहीद कै. विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा भी मौजूद रहे.

बलिदानी परिवारों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कार्यकारिणी आरएसएस के सदस्य सुरेश भैया जी जोशी ने कहा कि विश्व को भारत की ओर से आश्वश्त करना चाहते हैं कि कभी शस्त्र का प्रयोग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत का विश्वास है कि बातचीत से समन्वय स्थापित करके तालमेल बनाया जाए.

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के वीर सपूतों में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा का नाम हमेशा याद रहेगा.इसके साथ ही हिमाचल वीरभूमि भी कहलाता है क्योंकि हर युद्ध में हिमाचल के वीर सैनिकों ने बढ़-चढ़ कर शहादत पाई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य क्षेत्र हो सभी क्षेत्रों में विकास किया है और शानदार काम किया है. जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी बधाई देता हूं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत देश ने कभी चोट पहुंचाने का काम नहीं किया है और जिस किसी देश ने ऐसा किया है उसे सबक सिखाया है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दशकों के बाद देश में चीते छोडे़ है जो कि गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं को आगे आने का मौका दिया हैऔर युद्धपोतों पर पहले महिलाओं की तैनाती नहीं की जाती थी लेकिन अब सीमाओं के साथ साथ युद्ध पोतों पर महिलाओं की भागेदारी भी सुनिश्चित की है, जिससे महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है.

 

Vikas

Recent Posts

जय राम ठाकुर ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती : सीएम

भरमौर (चंबा): चंबा जिले के भरमौर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर…

8 hours ago

देशवासी सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है: जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतवासी  नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार…

8 hours ago

हिमाचल प्रदेश में चल रही है मित्रों की सरकार: डॉ. राजीव भारद्वाज

कांगड़ा-चंबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा की हिमाचल प्रदेश में मित्रों की…

8 hours ago

किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता में शामिल करने वालों को समर्थन देगा संयुक्त किसान

लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में किसानो के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त किसान मंच के…

9 hours ago

सुक्खू सरकार की गलत नीतियों से हिमाचल से बड़े बड़े उद्योगों का हुआ पलायन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 16 महीने के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उद्योगों का प्रदेश…

9 hours ago

डॉ यशवंत सिंह परमार की 44 वी पुण्यतिथि , कांग्रेस कार्यालय में दी श्रद्धाजंलि

हिमाचल निर्माता व प्रथम मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार की 44वी पुण्यतिथि पर प्रदेश भर…

12 hours ago