तीन छात्रों की तो गर्दन ही कट गई। 25 मीटर दूर गिरी है गर्दन। 200 की स्पीड में थे। 5 दिन पहले 45 लाख में खरीदी गई थी इनोवा
Dehradun student car accident: देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक इनोवा और कैंटर की टक्कर में चंबा के 23 साल के युवक समेत छह की मौत हो गई है। पांच दिन पहले पांच लाख की इन्नोवा की हादसे के वक्त पांच सौ किमी/घंटा की रफतार था। हादसा इतना भयावह था कि इन्नोवा के परखच्चे उड़ गए। तीन छात्रों के सिर ही धड़ से अलग हो गए। लो घटनास्थल के पच्चीस मीटर की दूरी पर पड़े मिले। एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना ओएनजीसी चौक के निकट हुई, जब तेज रफ्तार से चल रही इनोवा कार पहले एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी और फिर पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद कार का बोनट कंटेनर के पीछे चिपक गया। दुर्घटना के बाद कार गलत दिशा में 100 मीटर घिसटते हुए एक पेड़ से टकराई, जिससे कार में सवार कुछ छात्रों के शरीर के चिथड़े उड़ गए।
हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान गुनीत (19 वर्ष, जीएमएस रोड), कुणाल (23 वर्ष, राजेंद्र नगर; मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश), नव्या गोयल (23 वर्ष, तिलक रोड), अतुल अग्रवाल (24 वर्ष, कालिदास रोड), कामाक्षा (20 वर्ष, कांवली रोड) और ऋषव जैन (राजपुर रोड) के रूप में हुई है। हादसे में सिधेश अग्रवाल (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दुर्घटना के बाद कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद शहर में शोक की लहर है, क्योंकि मृतक छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग और प्रबंधन के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे थे और अलग-अलग संस्थानों से जुड़े थे।
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…