Follow Us:

पत्‍नी सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्यतिथि पर मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा भावनात्मक संदेश

|

  • डिप्टी सीएम की भावुक पोस्ट: मुकेश अग्निहोत्री ने पत्नी सिम्मी की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया।
  • राजनीतिक और सामाजिक भूमिका: सिम्मी की लोकप्रियता और जनता से जुड़ाव ने हरोली में लगातार पांच चुनावी जीत में अहम भूमिका निभाई।
  • शिक्षा और धार्मिक आस्था: सिम्मी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और गहरी धार्मिक आस्था रखती थीं।

Mukesh Agnihotri Tribute: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्यतिथि पर भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि सिम्मी न सिर्फ उनके व्यक्तिगत जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा थीं, बल्कि उनकी लगातार पांच चुनावी जीत में भी उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि सिम्मी की हरोली की जनता, विशेष रूप से महिलाओं से गहरी आत्मीयता थी, और उनके सहयोग से ही वे लगातार चुनाव जीतते रहे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सिम्मी की असमय विदाई के बाद ही उनकी लोकप्रियता का वास्तविक एहसास हुआ। जनता से जुड़ी उनकी सेवाओं की कहानियाँ आम लोगों में चर्चा का विषय बनीं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे कई लोगों को पीएचडी और एमफिल करने का अवसर मिला। उनके रिसर्च कार्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया और कई सम्मान भी मिले

सिम्मी की धार्मिक आस्था गहरी थी। उन्होंने पाँच बार चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी मंदिर की पैदल यात्रा की और सभी ज्योतिर्लिंगों में मत्था टेका। उनके अटूट विश्वास और फ़ौलादी इरादों को हर किसी ने सराहा।

“छोटी उम्र में बड़ा सफर तय कर सिम्मी अपनी अनंत यात्रा पर चली गईं, लेकिन उनकी यादें और योगदान हमेशा जीवित रहेंगे।” – इस भावुक संदेश के साथ मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी दिवंगत पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की।