लॉकडाउन के चलते स्टूडेंटस की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए टीसीवी स्कूल के टीचर्स ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू की हैं। कोविड-19 के कारण शिक्षण संस्थानों के बंद होने के चलते विद्यार्थियों की शिक्षा को निरंतर जारी रखने के लिए तिब्बति शिक्षकों ने अब ऑनलाइन क्लासेज शुरु कर दी हैं। जिससे कि घर बैठे ही तिब्बतियन स्टूडेंटस को लॉकडाउन के दिनों में भी शिक्षा प्रदान की जा सके।
टीसीवी गोपालपुर के सीनियर गणित शिक्षक दावा ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्टूडेंटस को पढ़ाने की प्रक्रिया शुरु की है। इसके बाद अन्य तिब्बतियन शिक्षकों ने अब इस प्रक्रिया के 9वीं और 10वीं के स्टूडेंटस के लिए गणित के अलावा साइंस सहित अन्य विषयों की ऑनलाईन कक्षाएं आरंभ कर दी हैं। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा अब प्राइमरी क्लासेज के लिए श्राी इस तरह की ऑनलाईन स्टडी को लेकर प्लान किया जा रहा है।