शिमला: रिज मैदान पर पांच दिवसीय दीपावली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नाबार्ड द्वारा 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित इस मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं। मेले का उद्धघाटन बागवानी निदेशक आर.के. परूथी ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव में नाबार्ड द्वारा समर्थित स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं व किसान उत्पादक संगठनों के द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें 36 स्वयं सहायता समूह तथा किसान उत्पादक संगठन हिस्सा ले रहे हैं ।
बागवानी निदेशक आर.के. परूथी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामान का प्रचार प्रसार करने के साथ ही इनकीसमस्याओं का निवारण करना है। आर.के. परूथी ने कहा कि आने वाले समय मे नाबार्ड के साथ मिलकर इनके लिए कोई स्थायी केंद्र खोलने पर कार्य किया जाएगा जिससे इनके उत्पाद ज्यादा से ज्यादा बिक सकें। उन्होंने बताया कि नाबार्ड का लक्ष्य है कि सतत और न्याय संगत कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए सहभागी वित्तीय एवम् गैर वित्तीय हस्ताक्षेपो नवाचारों प्रौद्योगिकी और संस्थागत विकास के माध्यम से समृद्धि हासिल करना है।