Doctor shortage in Chamiyana: अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को हो रही परेशानियों का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शिमला ग्रामीण के चलाहल पंचायत के उपप्रधान अरुण कुमार शर्मा, जो किडनी में पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं, सोमवार को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। मरीज ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से यूरोलॉजी विभाग में उपचार करवा रहे हैं और अब तक दो बार अल्ट्रासाउंड और एक सीटी स्कैन करवा चुके हैं।
सोमवार को रिपोर्ट दिखाने और ऑपरेशन की तारीख तय कराने के लिए वह चमियाना अस्पताल पहुंचे। दर्द से परेशान अरुण कुमार ने विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर को अपनी स्थिति समझाई, लेकिन ऑपरेशन की तारीख देने की बजाय डॉक्टर ने पर्ची पर लिख दिया कि “यहां डॉक्टरों की कमी है, ऐसे में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल में उपचार करवाएं।”
मरीज ने कहा कि अगर उन्हें पहले ही यह जानकारी दी गई होती, तो वह इस दर्दनाक स्थिति से बच सकते थे। उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब उन्हें अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए भटकना पड़ेगा, जबकि वह पहले से ही दर्द से परेशान हैं।
गौरतलब है कि अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान में हाल ही में छह विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू की गई हैं। यहां प्रतिदिन लगभग 300 मरीज उपचार के लिए आते हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद डॉक्टरों की कमी गंभीर समस्या बनकर उभर रही है।
Lohri Celebration Dharamshala: धर्मशाला में कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से 13 जनवरी को…
Mandi Youth Exchange Program: मंडी में 9 से 13 जनवरी 2025 तक संस्कृति सदन (कांगनीधार)…
डॉ० हेमराज राणा दुबई में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शोध-पत्र वाचन करेंगे सम्मेलन 10-11 जनवरी…
गग्गल हवाई अड्डे पर 2024 में रिकॉर्ड 2,08,275 यात्रियों की आवाजाही दर्ज राज्य सरकार ने…
नौतोड़ भूमि मामले पर राज्यपाल और सरकार के बीच फिर विवाद राजस्व मंत्री जगत…
Ice Skating in Shimla January 2025:शिमला आइस स्केटिंग रिंक पर बुधवार को करीब एक हफ्ते…