Follow Us:

डा. राजीव भारद्वाज ने संभाला KCCB चेयरमैन का पदभार

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने वीरवार को चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। गर्मजोशी से डा. राजीव भारद्वाज का स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के विधायकों सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया। डा. राजीव भारद्वाज ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद शांता कुमार, जे.पी. नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व अन्य मंत्रियों का धन्यवाद किया कि सरकार ने उन्हें इस काबिल समझा।

राजीव भारद्वाज कहा कि उन्हें बहुत बड़ा दायित्व दिया गया है और यह जिम्मेदारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पूरी ईमानदारी के साथ बैंक को बुलंदियों तक पहुंचाएंगे। पूर्व सरकार के दौरान बढ़ते हुए एन.पी.ए. व अन्य अनियमितताओं पर पूछे गए प्रश्न पर डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने सदा चुनौतियों का सामना किया है और नए पदभार में जो चुनौतियां हैं उनका भी डटकर सामना करेंगे।

पूर्व सरकार के दौरान बैंक ऊंचाईयों से नीचे की ओर आ गया है उसके विकास के लिए वह पूरी तरह काम करेंगे। पूर्व सरकार के दौरान लोन में हुई अनियमितताओं पर बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि यदि कोई भी अनियमितताएं हुई होंगी तो उस पर सख्त कदम उठाए जाएंगे और बैंक की तरफ से कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैंक की पहली प्राथमिकता कस्टमर ही रहेंगे।