Follow Us:

हिमाचल को 210 सड़कों के टैंडर करने की EC ने दी मंजूरी

समाचार फर्स्ट |

केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल को 210 सड़कों के टैंडर करने की अनुमति दे दी है।  इसके बाद लोक निर्माण विभाग इन सड़कों का काम शुरू करने के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण करीब 68 दिनों तक आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। इस कारण अन्य विभागों के विभिन्न विकास कार्य समेत PMGSY के टैंडर भी लटके हुए थे।यह देखते हुए विभाग ने केंद्रीय चुनाव आयोग से सड़कों के टैंडर करने की अनुमति मांग रखी थी। प्रदेश में ये सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जानी हैं।

इसकी पुष्टि मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने की है। चुनाव विभाग ने इसे लेकर लोक निर्माण विभाग को सूचित कर दिया है। चुनाव आयोग से PMGSY की सड़कों के टैंडर की अनुमति के बाद लोक निर्माण विभाग ने भी टैंडर की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

गौरतलब है कि केंद्र ने इसी साल 210 सड़कों के प्रोजैक्ट PMGSY के तहत मंजूर किए थे। इन सड़कों की लंबाई 1000 किलोमीटर से ज्यादा बताई जा रही है। PMGSY के चीफ इंजीनियर एके अबरोल ने बताया कि चुनाव आयोग की परमिशन मिलने के बाद विभाग ने टैंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।