हिमाचल

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता: बाली

 

नगरोटा:  युवाओं को रोज़गार के नवीन अवसर उपलब्ध करवाना तथा उन्हें स्वरोज़गार के साथ जोड़ना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। युवाओं को बेहतर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेलों व कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन भी निरंतर करवाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने आज रविवार को यह उद्गार व्यक्त किए। लोगों की समस्याओं का उनके घर द्वार निपटारा करने के उद्देश्य से आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बाली आज बालू ग्लोआ, बड़ोह, सरोत्री, समलोटी, नगरोटा, पठियार, सेराथाना और रजियाना पहुँचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार को और अधिक बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना भी आरम्भ की है। इस योजना से राज्य के युवा स्वयं के उद्यम और स्थायी आजीविका अर्जन के लिए प्रेरित होंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेलों के नियमित आयोजन के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि युवाओं को घर द्वार पर ही रोजगार के अवसर मिल सकें। बाली ने कहा कि  मुख्यमंत्री स्वावलंबर योजना के तहत भी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


जनसमस्यायों को मौके पर निपटाया


आर.एस बाली ने आज लगभग 2000 लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों ने आर.एस बाली के समक्ष पानी, बिजली, रास्ते, डंगे, सड़क और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं रखीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और अन्य के लिए अधिकारियों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव और गरीब के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बड़े विकास कार्यो के साथ-साथ गांव और गरीबों तक विकास पहुंचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा इस बार राज्य सरकार के प्रयासों के चलते नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक रूप से लगभग 1100 आवास आवंटित हुए हैं इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।

यह रहे उपस्थित


इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह, महासचिव अरुण कटोच, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग विवेक ठाकुर, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड कमल चैधरी, बीएमओ रूबी भारद्वाज, प्रधान कमलेश देवी, प्रधान परवीन देवी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के लिए बनाए जाएंगे वैकल्पिक और रेस्क्यू मार्ग

Jubbarhatti Airport routes: शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे को जोड़ने के लिए वैकल्पिक मार्ग और…

10 minutes ago

तिरुपति में भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

तिरुपति में वैकुंठ द्वार पर मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल। राष्ट्रपति मुर्मू…

20 minutes ago

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग आज, जानें क्‍या होंगे फैसले

  Himachal Cabinet meeting decisions: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में…

35 minutes ago

अगर निजी वाहन स्‍क्रैप करवाना है तो टैक्‍स में मिलेगी छूट और जानें अन्‍य लाभ

Himachal vehicle scrapping policy: पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा, और वाहन उद्योग के पुनर्विकास के उद्देश्य…

47 minutes ago

एमए पास भी चपड़ासी बनने को तैयार, चार पदों के लिए 4000 आवेदन

Unemployment in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि एमए पास…

1 hour ago

हिमाचल में कोहरा : पांवटा में स्कूल समय बदला, 11 जनवरी से बदलेगा मौसम

  हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का कहर, विजिबिलिटी 100 मीटर तक घटी…

1 hour ago