हिमाचल

परवाणू से लेकर पंदराणु तक की प्रत्येक मण्डियां स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा की देन: भारद्वाज

परमाणु से लेकर पन्दराणु तक मण्डियों का जाल स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा की देन रही है, उनकी बदौलत से आज शिमला जिला का किसान तथा बागवान अपनी उपज को घरद्वार पर बेच रहा है.

यह बात आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा की जयंती के उपलक्ष्य पर अटल विश्राम स्थल, कोटखाई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कही.

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा ने किसानों और बागवानों के दर्द को समझ कर उनकी समस्याओं का निदान किया. रूट स्टॉक, मण्डियों का जाल, एंटी हेलनेट तथा बागवानी के क्षेत्र में नई-नई तकनीक स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा की ही देन है, जिसकी बदौलत आज सेब की बागवानी का हमारी आर्थिकी में 5 हजार करोड़ से ज्यादा का योगदान है.

हिमाचल प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद में सेब का योगदान सबसे ज्यादा रहता है. यह स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा के अथक प्रयासों के कारण ही संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि बागवानी की बदौलत आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है.

डॉ यशवंत सिंह परमार ने यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बागवानी को बढ़ावा दिया ताकि यहां के लोगों की आर्थिकी में सुधार हो सके. आज बागवानी से जिला शिमला ही नहीं बल्कि प्रदेश की आर्थिकी में वृद्धि की गई.

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा सेब तथा बागवान की आवाज रहे हैं. हर मंच पर उन्होंने उनकी समस्याओं को रखा, बागवानी जब तक रहेगी स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा को याद किया जाएगा, उनके स्थान तथा योगदान की पूर्ति करना असंभव है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन एक अच्छी पहल है तथा बागवानी के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना अत्यंत आवश्यक है. इस अवसर पर उन्होंने प्रगतिशील किसान रामलाल चौहान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया.

वहीं, कार्यक्रम में किसानों तथा बागवानों की उपज पर आधारित प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा उत्पादों की सराहना की. उन्होंने स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा परिवारजनों के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को व्हील चेयर भेंट की.

Kritika

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

16 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

16 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

16 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

16 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

16 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

16 hours ago