मुख्य सचिव के सेवा विस्तार पर विपक्ष हमलावर, जयराम बोले स्‍पष्‍टीकरण दे सरकार

|

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव को सेवा विस्तार, विपक्ष ने उठाए सवाल

  • जयराम ठाकुर का सरकार पर हमला, कहा- “वचन के विपरीत काम कर रही है”

  • 36 दवाइयों के सैंपल फेल होने पर जयराम ठाकुर ने सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग


Himachal Pradesh Chief Secretary Extension: हिमाचल प्रदेश में मुख्य सचिव को दिए गए 6 महीने के सेवा विस्तार पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।

शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार “अलग तरह” के फैसले ले रही है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस फैसले से अन्य अधिकारियों का मनोबल न गिरे।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि जब वे विपक्ष में थे, तब रिटायर्ड और टायर्ड अधिकारियों को लेकर आरोप लगाते थे। लेकिन अब वे खुद उसी नीति का पालन कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को इस निर्णय पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और जनता को भरोसा दिलाना चाहिए कि इससे प्रशासनिक कार्यों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

दवाइयों के सैंपल फेल होने पर जताई चिंता


हिमाचल प्रदेश में बनी 36 दवाइयों के सैंपल फेल होने की खबर के बाद जयराम ठाकुर ने सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जिंदगी बचाने के लिए ली जाने वाली दवाइयां ही जान के लिए खतरा न बन जाएं, यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस पर तत्काल कदम उठाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे

पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए जयराम ठाकुर

रविवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने संदेशों और कार्यक्रमों के माध्यम से देश को नई प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं।