Hamirpur Boxing Championship Finals: हमीरपुर के गांधी चौक में आयोजित 53वीं सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन धूमधाम से हो रहा है, जो 10 नवंबर तक चलेगा। इस चैंपियनशिप के दूसरे दिन का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने किया, जिसमें जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल मनकोटिया भी उपस्थित रहे। शनिवार को प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
51 किग्रा भार वर्ग में कांगड़ा के सुमित ने शिमला के निशांत को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि मंडी के विशाल ने हमीरपुर के अभिषेक को हराया। 54 किग्रा वर्ग में हमीरपुर के निखिल ने उना के मन कुंडल को पराजित किया और बिलासपुर के प्रियांशु ने मंडी के जिगेश चंद को हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। इसी तरह, 57 किग्रा वर्ग में हमीरपुर के शिवांक ने चंबा के विपिन को हराया, जबकि बिलासपुर के आर्यन नेगी ने मंडी के हरदीप को हराया। 60 किग्रा भार वर्ग में बिलासपुर के आशीष ने सोलन के प्रसनजीत को मात दी और कल्लू के पवित्र ठाकुर ने विक्रांत ठाकुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल मनकोटिया ने बताया कि रविवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें जीतने वाले प्रतियोगियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। फाइनल में विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…